पहले जहां इस क्षेत्र में 20 से 24 हजार सैनिकों की तैनाती हुआ करती थी उसे बढ़ाकर 40 से 45 हजार जवानों तक कर दिया गया. फॉरवर्ड बेस पर आर्टिलरी, टैंक के साथ ही भारी हथियारों की तैनाती सुनिश्चित कर दी. चीन को माकूल जवाब देने के लिए मिग 29 फाइटर जेट, मल्टी रोल कॉम्बैट, मिराज-2000, सुखोई-30 और जगुआर की भी तैनाती की गई है.