महाराष्ट्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक कंपनी मालिक ने अपने 30 साल के कर्मचारी के प्राइवेट पार्ट पर सैनिटाइजर से स्प्रे कर दिया. (Demo Photo)
2/5
समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार, महाराष्ट्र के कोथरुड की एक कंपनी में काम करने वाला कर्मचारी लॉकडाउन में दिल्ली में फंस गया था. इस दौरान वह कंपनी के खर्चे पर ही दिल्ली में रहा. बाद में इस रकम को लेकर विवाद हो गया. (Demo Photo)
3/5
उसके बाद कंपनी के मालिक ने दो और लोगों के साथ कर्मचारी को किडनैप कर लिया और उसे टॉर्चर किया गया है. इतना ही नहीं उसके प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर का स्प्रे भी किया गया. यह घटना 13 और 14 जून के बीच कंपनी के ऑफिस में हुई. इस मामले में 2 जुलाई को पॉड पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई. (Demo Photo)
Advertisement
4/5
एफआईआर में कहा गया कि पीड़ित शख्स कलाकारों की पेंटिंग की एग्जिबिशन लगाने वाली कंपनी में काम करता था. वह उस कंपनी में मैनेजर था. वह मार्च में इसी काम से दिल्ली गया लेकिन वहां कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया तो फंस गया. (Demo Photo)
5/5
जब वह 7 मई को पुणे लौटकर आया तो 17 दिन तक होटल में क्वारनटीन कर दिया गया. जब उसने होटल छोड़ा तो उसके पास पैसे नहीं बचे. तब उसने अपना फोन और डेबिट कार्ड मॉर्टगेज के रूप में रखकर वहां से चेकआउट किया. 13 जून को जब उसने कंपनी के मालिक से इस बारे में बात की तो उसने दिल्ली में खर्च की रकम की भी डिमांड शुरू कर दी और एक दिन कार में पटककर अपने ऑफिस ले गए. वहां उसके साथ टॉर्चर किया गया और प्राइवेट पार्ट में सैनिटाइजर का स्प्रे किया गया. (Demo Photo)