ऑपरेशन होने के बाद इनकी पत्नी वापस घर आ गई थीं. एक सप्ताह के बाद रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल जाना था. लेकिन इसी दौरान कोरोना वायरस के चलते पूरे देश में लॉकडाउन का आदेश जारी हो गया. लॉकडाउन के चलते वाहनों का परिचालन बंद हो गया. ऐसे में मनीराम के सामने यह संकट था कि पत्नी को अपने गांव से 4 किलोमीटर दूर अस्पताल लेकर जाएं तो कैसे जाएं, उन्हें समझ नहीं आ रहा था कैसे हल निकाला जाए.