पूरे देश में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन किया गया है लोगों को भी अपने घरों से निकलने के लिए मना किया गया है ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण से बच सकें, लॉकडाउन के नियमों को पालन करें. इसके लिए जगह-जगह पुलिस को भी तैनात किया गया है. पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाई हुई है. इस बीच अयोध्या पुलिस को जानकारी मिली की एक जगह लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई है. जानकारी के आधार पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो एक फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ.