scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS

रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 1/8
तुर्की में रविवार को एक बोइंग प्लेन रनवे पर फिसल गया और समुद्र में जाते-जाते बच गया. घटना की तस्वीरें सामने आई हैं. यह विमान उत्तरी तुर्की के एक एयरपोर्ट पर उतर रहा था. देखिए दुर्घटना की PHOTOS...
रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 2/8
यह विमान पेगसस एयरलाइंस का था. इस विमान ने तुर्की की राजधानी अंकारा से उड़ान भरी थी और यह ट्रैबजॉन में उतरा था. लैंडिंग के कुछ समय बाद ही यह विमान रनवे से उतर पड़ा और रनवे के किनारे ब्लैक सी में गिरने लगा.
रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 3/8
हालांकि, विमान समुद्र में गिरा नहीं और किनारे पर ही अटक गया. इस दुर्घटना में किसी के गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है.
Advertisement
रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 4/8
इस दुर्घटना के बाद समुद्र के किनारे पर अटके इस विमान की तस्वीरें दुनिया भर में वायरल हो गईं. विमान को किनारे पर अटके हुए देखकर लोग इसके समुद्र में गिरने से बचने को चमत्कार बता रहे हैं.

रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 5/8

इस विमान में 162 यात्री, 4 फ्लाइट अटेंडेंट और 2 पायलट थे. फिलहाल विमान के फिसलने की वजह का पता नहीं लग सका है, लेकिन कुछ रिपोर्ट्स में आशंका जताई गई है कि एक चिड़िया की वजह से यह हादसा हुआ.
रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 6/8
रॉयटर्स के मुताबिक जब विमान फिसला उसकी गति 204 किमी प्रति घंटा की थी. हादसे के बाद यात्रियों को तुरंत बाहर निकाला गया.
रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 7/8
कुछ यात्रियों का कहना था कि विमान के अंदर तेल की दुर्गंध फैल गई थी और यात्रियों को लग रहा था कि विमान में धमाका भी हो सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
रनवे पर यूं फिसला प्लेन, समुद्र में जाते-जाते बचा, देखें PHOTOS
  • 8/8
कुछ यात्रियों का कहना था कि बारिश की वजह से रनवे गीला था. अधिकारियों का कहना है कि रनवे और एयरपोर्ट को जल्द ही खोल दिया जाएगा.
Advertisement
Advertisement