scorecardresearch
 
Advertisement
ट्रेंडिंग

जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!

जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 1/8
प्रो हिंदू विचारधारा वाली बीजेपी कथि‍त तौर पर दलितों को रिझाने के लिए बाबा साहेब बीआर अंबेडकर की विरासत को पाने की कोशिश कर रही है. बीजेपी की केंद्र और तमाम राज्य सरकारों ने बाबा साहेब के नाम पर कई योजनाओं को शुरू किया है और व्यापक स्तर पर जयंती मनाते आ रहे हैं.
जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 2/8
लेकिन, राजनीतिक सम‍ीक्षकों की राय में बाबा साहेब के कई विचार ऐसे हैं जो बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे में फ‍िट बैठते नजर नहीं आते हैं. आइए जानते हैं अंबेडकर के वे कौन से 5 विचार हैं जि‍से आत्मसात करने में बीजेपी को आती है मुश्क‍िल....
जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 3/8
'अगर हिंदू राष्ट्र बनता है तो यह इस देश के लिए सबसे बड़ी आपदा होगी. हिंदू चाहे जो भी कहें, लेकिन हिंदूत्व स्वतंत्रता, समानता और भाईचारे के लिए हानिकारक है. लोकतंत्र के लिए भी यह नामुनासिब है. ऐसे में हिंदू राज को किसी भी हालत में बनने से रोकना होगा.:' बी आर अंबेडकर (Pakistan or Partition of India)
Advertisement
जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 4/8
हिंदुत्व हिंदुओं की एकता के लिए सबसे बड़ी बाधक है. हिंदुत्व कभी भी एक साथ होने की भावना को नहीं जगाता है जबकि यही भावना समाज को बनाती है. असल में हिंदुत्व अलग होने की आतुरता पैदा करती है. : बी आर अंबेडकर (What Congress & Gandhi Have done to the Untouchables)
जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 5/8
सावरकर और जिन्ना भले ही एक दूसरे के विचारों से सहमति नहीं रखते हों, लेकिन एक मुद्दे पर दोनों की एक राय है. वह मु्द्दा है एक देश बनाम दो देश का मुद्दा. दोनों मानते हैं कि भारत में दो देश हैं- एक मुस्ल‍िम देश और एक हिंदू राष्ट्र: बी आर अंबेडकर (Pakistan or Partition of India)
जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 6/8
ऊपरी जातियां भले ही वह शाकाहारी हो या मांसाहारी, एक बात पर सहमत दिखती हैं कि गाय के मांस को नहीं खाना चाहिए . वहीं अछूत जो बिना किसी मलाल के गाय का मांस खाते हैं, क्योंकि यह उनकी आदत में शुमार है. : बी आर अंबेडकर (THE UNTOUCHABLES, Volume 1)
जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 7/8
भले ही मैं हिंदू पैदा हुआ हूं, लेकिन मैं यह  दृढ़तापूर्वक वादा करता हूं कि मैं हिंदू नहीं मरूंगा:  बी आर अंबेडकर
जयंती पर खास: अंबेडकर के ये 5 विचार BJP के लिए 'मुश्किल'!
  • 8/8
बाबा साहेब पर बीजेपी के दावे से कुछ दलि‍त संगठन परेशान नजर आते हैं. ऐसे संगठन आरोप लगाते हैं कि बीजेपी का अंबेडकर प्रेम महज दिखावा भर है.
Advertisement
Advertisement