IPL Auction 2022: Indian Premier League में पहले RCB और उसके बाद DC का हिस्सा रह चुके Indore के युवा तेज गेंदबाज Avesh Khan को इस बार Lucknow Team (Lucknow Super Giants) ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा है. इसके साथ ही वह IPL इतिहास के सबसे महंगे अनकैप्ड (एक भी अंतर्राष्ट्रीय मैच नहीं खेलने वाले) खिलाड़ी बन गए हैं. आवेश को IPL में पहली बार बेंगलुरु ने 10 लाख रुपए में खरीदा था. वहीं अगले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 75 लाख में खरीदा था।