Dulhe Raja Comedy Movie: 90 के दशक में आई गोविंदा, कादर खान, जॉनी लीवर स्टारर मूवी दुल्हे राजा को लोगों ने खूब सराहा था. इस फिल्म ने लोगों को हंसाने और एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी. दो दशक बाद भी इस फिल्म के सीन लोगों को हंसाने पर मजबूर कर देते हैं. देखें दूल्हे राजा फिल्म के कुछ कॉमेडी सीन का कम्पाइलेशन वीडियो...हंस हंस के लोटपोट हो जाएंगे.