Khesari Lal Yadav Kajal Raghwani Bhojpuri Video: भोजपुरी गाने काफी देखे और सुने जाते हैं. खेसारी और काजल का एक गाना इन दिनों यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है. इस भोजपुरी गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav Romance) रोमांटिक होते हुए दिखाई दे रहे हैं. काजल और खेसारी के इस गाने का नाम 'आहो एह ओरिया' (Aaho Aeh Oria) है. यह सुपरहिट भोजपुरी सॉन्ग साल 2018 में रिलीज किया गया था. इसे अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक व्यूज मिल चुके हैं.