अगर आप दुनिया के सात अजूबों में शामिल ताजमहल का दीदार करने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए एक शानदार खबर है. आगरा की मोहब्बत की इस निशानी में अगले तीन दिनों तक पर्यटकों को प्रवेश के लिए कोई टिकट नहीं लेना होगा.
जानें कब और किस समय मिलेगी फ्री एंट्री
ताजमहल की सुपरिटेंडेंट स्मिता एस. कुमार के अनुसार, उर्स के दौरान पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए समय निर्धारित किया गया है. 15 और 16 जनवरी को दोपहर 2:00 बजे से सूर्यास्त तक ताजमहल में प्रवेश निःशुल्क रहेगा. वहीं, उर्स के आखिरी दिन यानी 17 जनवरी को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक पूरे दिन के लिए एंट्री फ्री रखी गई है. यहां एक विशेष बात का ध्यान रखना जरूरी है कि 16 जनवरी को शुक्रवार होने के कारण ताजमहल की साप्ताहिक बंदी रहती है.
इस वजह से शुक्रवार को सुबह के समय स्मारक केवल नमाजियों के लिए खुलेगा. आम पर्यटकों के लिए दोपहर 2:00 बजे के बाद ही गेट खोले जाएंगे, जिसके बाद वे शाम तक बिना किसी शुल्क के ताज का दीदार कर पाएंगे. यह तीन दिन देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक उत्सव जैसा माहौल लेकर आते हैं.
यह भी पढ़ें: इंडिगो की 'महासेल', ₹1 में प्लेन से सफर करेंगे बच्चे, एडल्ट्स के लिए ₹1,499 में टिकट
1720 मीटर लंबी सतरंगी चादर होगी मुख्य आकर्षण
शाहजहां का उर्स इस्लामिक कैलेंडर के रजब महीने में मनाया जाता है. मान्यता है कि बादशाह शाहजहां अल्लाह के नेक बंदों में से एक थे, इसलिए उनकी याद में हर साल यह आयोजन होता है. इस उर्स का सबसे खास हिस्सा है 17 जनवरी को चढ़ाई जाने वाली 'सतरंगी हिंदुस्तानी चादर'. इस बार यह चादर 1720 मीटर लंबी होगी, जो पिछले साल के मुकाबले 82 मीटर अधिक है. खुद्दाम-ए-रोजा कमेटी के अध्यक्ष 82 वर्षीय हाजी ताहिरुद्दीन ताहिर पिछले 40 सालों से इस परंपरा को निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: टिकट की कीमत ₹0! न रिजर्वेशन, न किराया...1948 से मुफ्त में सैर करा रही है ये ट्रेन
यह सतरंगी चादर केवल एक धार्मिक रस्म नहीं, बल्कि आपसी भाईचारे और सर्वधर्म सद्भाव का प्रतीक है. इसे तैयार करने में सभी धर्मों के लोगों की आस्था शामिल होती है. उर्स के आखिरी दिन दक्षिणी गेट स्थित हनुमान मंदिर से धर्मगुरुओं की मौजूदगी में यह विशाल चादर निकाली जाएगी. जुलूस के रूप में इसे मुख्य मकबरे के तहखाने में स्थित शाहजहां और मुमताज की कब्र पर पेश किया जाएगा. उर्स के दौरान कुरानख्वानी, फातिहा और पंखा चढ़ाने जैसी रस्में भी पूरी की जाएंगी, जो इस ऐतिहासिक इमारत में भक्ति और परंपरा का अनोखा संगम पेश करेंगी.