scorecardresearch
 

भारतीय रेलवे की 'लाइफलाइन' है मथुरा जंक्शन, कहीं जाने का टिकट नहीं मिल रहा यहां लीजिए

भारत में हजारों रेलवे स्टेशन हैं, लेकिन मथुरा स्टेशन ऐसा है, जहां पहुंचकर यात्रियों की सबसे बड़ी परेशानी अपने-आप खत्म हो जाती है. यहां से सफर की दिशा चुनना मुश्किल नहीं होता, क्योंकि विकल्प हर तरफ खुले होते हैं. आखिर क्या खास है इस स्टेशन में, क्यों इसे देश की रेल यात्रा का सबसे भरोसेमंद जंक्शन कहा जाता है?

Advertisement
X
मथुरा जंक्शन से देश के किसी भी कोने के लिए पकड़ सकते हैं सीधी ट्रेन (Photo: indiarailinfo.com)
मथुरा जंक्शन से देश के किसी भी कोने के लिए पकड़ सकते हैं सीधी ट्रेन (Photo: indiarailinfo.com)

कल्पना कीजिए कि आप किसी रेलवे स्टेशन पर खड़े हों और अपनी मंजिल के लिए टिकट काउंटर से लेकर मोबाइल ऐप तक सब छान मारा हो, फिर भी मनचाही जगह की कोई ट्रेन न मिल रही हो. ऐसे में ज्यादातर लोग निराश होकर अपना सफर टाल देते हैं, लेकिन भारतीय रेलवे के नक्शे पर एक स्टेशन ऐसा भी है जहां पहुंचते ही मुसाफिरों की ये उलझन खत्म हो जाती है.

उत्तर प्रदेश का मथुरा जंक्शन देश का ऐसा रेलवे स्टेशन है, यहां आकर अहसास होता है कि जैसे पूरा हिंदुस्तान रेल पटरियों पर सिमट आया हो. जहां भी जाना हो और जिस दिशा में भी रुख करना हो, बस ट्रेन पकड़िए और बेफिक्र होकर निकल पड़िए.

मथुरा सिर्फ एक धार्मिक नगरी नहीं है, बल्कि भारतीय रेलवे का वो सबसे मजबूत जोड़ है, जो देश के उत्तर, दक्षिण, पूर्व और पश्चिम, चारों दिशाओं को एक साथ धागे में बांधता है. यही वजह है कि यहां हर वक्त मुसाफिरों की भीड़, अनाउंसमेंट की गूंज और पटरियों पर दौड़ती ट्रेनों का सिलसिला कभी नहीं थमता. यह जंक्शन कनेक्टिविटी का वो बेजोड़ नमूना है, जहां से शुरू होने वाला हर सफर मुसाफिर को देश के किसी न किसी नए और खूबसूरत कोने से मिला देता है.

Advertisement

सात रास्तों का वो जादुई जंक्शन जो देश को जोड़ता है

मथुरा जंक्शन की सबसे बड़ी खासियत इसकी वो सात पटरियां हैं, जो अलग-अलग दिशाओं में जाकर पूरे हिंदुस्तान का नक्शा पूरा करती हैं. आम तौर पर किसी भी बड़े स्टेशन से दो या तीन दिशाओं के लिए ट्रेनें निकलती हैं, लेकिन मथुरा का गणित थोड़ा अलग और दिलचस्प है. यहां से सात रेल रूट निकलते हैं, जो इसे देश के सबसे महत्वपूर्ण 'इंटरचेंज' में से एक बनाते हैं.

इसी वजह से अगर आप दिल्ली-मुंबई रूट पर हों या दिल्ली-चेन्नई की ओर जा रहे हों, मथुरा एक ऐसा पड़ाव बनकर सामने आता है, जहां से आप अपनी मंजिल के लिए कभी भी रास्ता बदल सकते हैं. यह स्टेशन एक तरह का 'रेलवे हब' है, जहां भारत के लगभग हर प्रमुख राज्य के लिए सीधी ट्रेन मौजूद रहती है.

यह भी पढ़ें: टिकट काउंटर महाराष्ट्र में, "टिकट काउंटर महाराष्ट्र में, ट्रेन गुजरात में! भारत का वो अनोखा स्टेशन जहां एक कदम बढ़ते ही बदल जाता है राज्य

यात्रियों के लिए क्यों है भरोसेमंद ठिकाना

अगर आप मथुरा जंक्शन के प्लेटफॉर्म्स पर नजर डालें, तो वहां आपको हिंदुस्तान की विविधता साफ दिखाई देगी. यहां कुल 10 प्लेटफॉर्म हैं और इन पर चौबीसों घंटे पैर रखने की जगह नहीं होती. इसका कारण यह है कि यहां ट्रेनों का आना-जाना इतनी तेजी से होता है कि स्टेशन कभी खाली नजर ही नहीं आता.

Advertisement

उत्तर मध्य रेलवे के आगरा डिवीजन का यह हिस्सा रेल मूवमेंट के मामले में बेहद व्यस्त माना जाता है. दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे महानगरों के साथ-साथ जयपुर, बेंगलुरु, लखनऊ और चंडीगढ़ जैसे शहरों के लिए यहां से ट्रेनों का ऐसा सिलसिला लगा रहता है कि मुसाफिरों को कभी यह फिक्र नहीं होती कि वे अपनी मंजिल तक कैसे पहुंचेंगे.

यह भी पढ़ें: दुनिया की सबसे महंगी लग्जरी ट्रेनें, जिनके किराए में खरीद सकते हैं एक छोटा फ्लैट

इतिहास के पन्नों से निकलकर आधुनिक सफर का हमसफर

इस स्टेशन का रुतबा रातों-रात नहीं बना, बल्कि इसके पीछे सवा सौ साल का लंबा इतिहास है. मथुरा जंक्शन का आधिकारिक सफर वैसे तो 1904 में शुरू हुआ था, जब इसने एक प्रमुख ब्रॉड गेज स्टेशन के रूप में काम करना प्रारंभ किया. लेकिन इससे बहुत पहले, यानी 1875 में ही यहां रेल की सीटी गूंज चुकी थी. समय के साथ यह छोटा सा स्टेशन विकसित होता गया और आज यह भारत की कनेक्टिविटी की रीढ़ की हड्डी बन चुका है. पुरानी परंपराओं और कान्हा की भक्ति के बीच बसा यह आधुनिक रेलवे स्टेशन आज तकनीक और इतिहास का एक शानदार मिश्रण पेश करता है, जहां हर पत्थर और पटरी के पीछे एक लंबी कहानी छिपी है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement