क्या आपके साथ भी ऐसा हुआ है कि किसी फिल्म का गाना देखते ही आपको लगता है कि बस यहीं जाना है? दरअसल बॉलीवुड फिल्मों ने हमें सिर्फ कहानियां नहीं दिखाई हैं, बल्कि दुनिया के कई कोनों से हमारा परिचय कराया है. दोस्ती के लिए गोवा, रोमांस के लिए स्विट्जरलैंड हमारी ट्रैवल बकेट लिस्ट किसी गाइड बुक से नहीं, बल्कि फिल्मों के सीन से बनी है.
चाहे वह 'ये जवानी है दीवानी' की भव्यता हो या 'दिल चाहता है' की बेफिक्र सैर, ये फिल्मी ठिकाने अब हमारी यात्रा की इच्छाओं की लिस्ट में सबसे ऊपर हैं. ये वो जगहें हैं जहां जाकर आपको लगेगा कि आप किसी फिल्म के सीन का हिस्सा बन गए हैं. आइए, जानते हैं बॉलीवुड के ऐसे 5 आइकॉनिक डेस्टिनेशन जो हर फैन को जरूर घूमने चाहिए.
Photo: Pexels
1. उदयपुर, राजस्थान
राजस्थान का उदयपुर शहर, जिसे झीलों का शहर भी कहते हैं, हमेशा से ही रोमांस का अड्डा रहा है. लेकिन 'ये जवानी है दीवानी' फिल्म ने इसे दोस्ती और शानदार शादी का सपना बना दिया. उस फिल्म में जो भव्य शादी के सीन दिखाए गए थे, उन्होंने उदयपुर के महलों के शाही आकर्षण को पूरी दुनिया में फेमस कर दिया. जब आप यहा पिछोला झील में नाव की सवारी करते हैं और सूर्यास्त के बाद महलों की रोशनी पानी पर फैलती है, तो आपको सच में लगता है कि यहां के पल धीरे-धीरे यादगार लम्हों में बदल जाते हैं. यह जगह परंपरा, दोस्ती और प्यार का एक परफेक्ट मिश्रण है.
Photo: Pixabay
2. गोवा
गोवा का मतलब है सूरज, समुद्र और बेफिक्र जवानी. फरहान अख्तर की फिल्म 'दिल चाहता है' ने गोवा की इस छवि को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. इस फिल्म के बाद से फोर्ट अगुआडा दोस्ती और मस्ती का प्रतीक बन गया. आज भी गोवा के किनारे टहलते हुए, लहरों की आवाज और दोस्तों की हंसी के बीच, आपको ऐसा महसूस होगा जैसे जिंदगी धीमी हो गई है. यह जगह आपको चैन की सांस लेने और अपनी दोस्ती को खुलकर जीने का मौका देती है.
Photo: Pexels
3. दार्जिलिंग, पश्चिम बंगाल
पहाड़ियों की धुंध और चाय के बागानों से भरा दार्जिलिंग, अपनी औपनिवेशिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. लेकिन 'बर्फी' फिल्म ने दार्जिलिंग को एक इमोशनल पहचान दी. यहां की संकरी गलियां, टॉय ट्रेन और अचानक छा जाने वाला कोहरा फिल्म के किरदारों की मासूमियत और खुशी को दिखाता था. दार्जिलिंग घूमते हुए एक अलग ही कोमल, सुकून भरी और फिल्मी अनुभूति होती है.
Photo: Pixabay
4. सेविले, स्पेन
स्पेन का सेविले शहर अपनी फ्लेमेंको डांस, धूप और शानदार मूरिश वास्तुकला के लिए मशहूर है. जोया अख्तर की फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' ने इस शहर की जीवंतता को भारतीय दर्शकों तक पहुंचाया. सेविले में दोस्ती, भावनात्मक आजादी और खुद को खोजने के पल फिल्माए गए थे. आज भी यहां की गलियों में गिटार की धुन और सदियों पुरानी दीवारों पर पड़ती धूप में वही सिनेमाई ऊर्जा महसूस होती है.
Photo: Pixabay
5. गस्टाड, स्विट्जरलैंड
स्विट्जरलैंड का गस्टाड गांव बॉलीवुड के लिए रोमांस का पर्याय रहा है, लेकिन सबसे यादगार फिल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' (DDLJ) रही. इस गांव की भव्यता और जादुई आकर्षण ने इसे प्रेम कहानियों के लिए आदर्श बना दिया. आज भी, जब बर्फ से ढकी चोटियों के ऊपर से केबल कारें गुजरती हैं, तो गस्टाड में आपको वही बेमिसाल फिल्मी रोमांस झलकता हुआ दिखाई देगा.
Photo: Pixabay