scorecardresearch
 
Advertisement
सैर सपाटा

धरती के वो 5 ठंडे शहर जहां जीना भी एक जंग है, माइनस 67 तक रहता है तापमान

Verkhoyansk Russia
  • 1/6

अगर भारत में ठंड बढ़ जाए, तो हम रजाई और हीटर के बिना नहीं रह पाते. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में कुछ ऐसी जगहें भी हैं, जहां पारा माइनस 67 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है और हैरान कर देने वाली बात ये है कि वहां लोग खुशी से रहते हैं? ये वो इलाके हैं जहां सर्दी कभी खत्म नहीं होती, जहां पानी तुरंत बर्फ बन जाता है और जिंदगी जीना हर पल एक चुनौती जैसा है.

यह कहानी सिर्फ ठंड की नहीं है, बल्कि इंसान के अदम्य साहस की है. इन जगहों पर रहने वाले लोगों ने न केवल इस कठोर मौसम को अपनाया है, बल्कि वहां अपने लिए मजबूत समुदाय भी बनाए हैं. यह देखकर आप दंग रह जाएंगे कि कैसे ये लोग अपने जीवन को इतने मुश्किल माहौल में भी चला रहे हैं. आइए, जानते हैं पृथ्वी के 5 वो सबसे ठंडे ठिकाने, जहां जमा देने वाले तापमान में भी इंसान का हौसला जिंदा है.

Photo: Pixabay

 Oymyakon Russia
  • 2/6

1. ओयम्याकोन, रूस

इस लिस्ट में सबसे ऊपर है रूस का ओयम्याकोन. इसे दुनिया की सबसे ठंडी, रहने लायक जगह भी कहा जाता है. यहां का सबसे कम तापमान माइनस 67 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया है. इसके अलावा यहां की सर्दियां इतनी लंबी होती हैं कि लगभग 9 महीने तक सिर्फ बर्फ ही बर्फ रहती है. जरा सोचिए, यहां कार स्टार्ट करना भी एक बड़ा काम होता है, इसके लिए या तो गाड़ी को गर्म गैराज में रखें या इंजन को लगातार चालू रखना पड़ता है. इन सब मुश्किलों के बावजूद, यहां लगभग 500 लोग रहते हैं. ये लोग मुख्य रूप से मछली पकड़ने और मांस उत्पादन पर निर्भर हैं और उनका मजबूत आपसी सहयोग ही उन्हें जिंदा रखता है.

Photo: Pexels
 

Verkhoyansk Russia
  • 3/6

2. वेरखोयांस्क, रूस

रूस का एक और शहर, वेरखोयांस्क, अपनी जबरदस्त साइबेरियाई सर्दियों के लिए मशहूर है. यहां का तापमान अक्सर माइनस 50 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाता है. दिलचस्प बात यह है कि यह दुनिया के उन चुनिंदा स्थानों में से एक है, जहां रिकॉर्ड तोड़ ठंड और रिकॉर्ड तोड़ गर्मी दोनों का अनुभव होता है. यानी, यहां ठंड भी बहुत ज्यादा पड़ती है और गर्मियों में पारा एकदम ऊपर भी चला जाता है. इस जगह 1,000 से अधिक लोग रहते हैं, जो साबित करता है कि इंसान हर तरह के मौसम में ढल सकता है.

Photo: Pixabay
 

Advertisement
Norilsk Russia
  • 4/6

3. नोरिल्स्क, रूस

नोरिल्स्क शहर आर्कटिक सर्कल के ऊपर स्थित है, यानी यह दुनिया के सबसे उत्तरी बड़े शहरों में से एक है. यहां की सर्दियां बहुत लंबी होती हैं और तापमान माइनस 40 डिग्री सेल्सियस तक गिर जाता है. यहां रहने वाले लोगों को सबसे बड़ी चुनौती तब झेलनी पड़ती है जब ध्रुवीय रात के दौरान उन्हें कई हफ्तों तक सूरज की रोशनी नहीं मिलती. ये लोग इस मुश्किल माहौल में भी अपने काम और समुदाय के दम पर डटे हुए हैं.

Photo: Pexels
 

Barrow Alaska
  • 5/6

4. बैरो (उटकियागविक), अलास्का, अमेरिका

अमेरिका का सबसे उत्तरी शहर, उटकियागविक जिसे बैरो भी कहते हैं, सर्दियों के महीनों में भयंकर ठंड झेलता है. यहां तापमान अक्सर माइनस 20°C से -30°C के बीच रहता है. यहां की सबसे खास बात यह है कि नवंबर में सूरज डूब जाता है और लगभग 65 दिनों तक फिर से उदय नहीं होत. सदियों से यहां के इनुपियाट समुदाय के लोग निवास करते आए हैं, जिन्होंने अपनी पारंपरिक जीवनशैली से खुद को इस मौसम के अनुकूल बना लिया है.

Photo: Pexels

Yellowknife Canada
  • 6/6

5. येलोनाइफ, कनाडा

कनाडा का येलोनाइफ शहर भी भीषण ठंड के लिए जाना जाता है. यहां सर्दियों में पारा माइनस 40 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे चला जाता है. यह शहर खनन और खोज का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. इस शहर की एक खास पहचान है, यहां का साफ आसमान, जिसके कारण इसे उत्तरी लाइट्स यानी ऑरोरा बोरेलिस देखने के लिए दुनिया की सबसे बेहतरीन जगहों में से एक माना जाता है. यहां के लोग कड़कड़ाती ठंड में भी प्रकृति के इस अद्भुत नजारे का आनंद लेते हैं.

Photo: Pixabay

Advertisement
Advertisement