वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप (World Athletics Championship) को दुनिया की सबसे प्रतिष्ठित एथलेटिक्स प्रतियोगिता माना जाता है. इसे अक्सर "ट्रैक एंड फील्ड का महाकुंभ" भी कहा जाता है, क्योंकि इसमें एथलीटों को ओलंपिक जैसी ही वैश्विक प्रतिस्पर्धा और सम्मान मिलता है.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की शुरुआत 1983 में हेलसिंकी (फिनलैंड) में हुई थी. शुरुआत में यह हर चार साल में आयोजित की जाती थी, लेकिन 1991 के बाद से इसे हर दो साल में कराना तय हुआ. इस प्रतियोगिता का आयोजन वर्ल्ड एथलेटिक्स (पहले IAAF) करती है.
इस चैंपियनशिप में 100 मीटर, 200 मीटर, मैराथन, हर्डल्स, लॉन्ग जंप, हाई जंप, पोल वॉल्ट, शॉट पुट, डिस्कस, जैवलिन थ्रो, डेकाथलॉन और हेप्थलॉन जैसी दर्जनों स्पर्धाएं होती हैं. यह टूर्नामेंट एथलीटों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने और रिकॉर्ड तोड़ने का सबसे बड़ा मंच देता है.
हाल के वर्षों में भारत ने भी वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है. नीरज चोपड़ा के जेवलिन थ्रो में लगातार शानदार प्रदर्शन ने भारत का नाम विश्व पटल पर ऊंचाई तक पहुंचायाय. इसके अलावा नए एथलीट जैसे सचिन यादव जैसे नाम भी अब इस मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं.
यह चैंपियनशिप केवल पदक की होड़ नहीं, बल्कि वैश्विक खेल भावना और भाईचारे का प्रतीक भी है. कई बार यहां बने वर्ल्ड रिकॉर्ड आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बनते हैं.
दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान केन्या और जापान के कोचों को आवारा कुत्तों ने काट लिया. दिल्ली MCD ने चार टीमें तैनात कर सुरक्षा बढ़ाई. दोनों कोचों को अस्पताल में ट्रीटमेंट दिया गया.
नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2025 के जैवलिन थ्रो फाइनल में अरशद नदीम को कोई भाव नहीं दिया. दोनों के बीच पुरानी दोस्ती भी नजर नहीं आई.
सचिन यादव पहले एक तेज गेंदबाज बनना चाहते थे, लेकिन एथलीट संदीप यादव ने उनकी प्रतिभा को पहचाना और उन्हें भाला फेंकने की सलाह दी. सचिन उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से ताल्लुक रखते हैं.
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भारत के सचिन यादव पदक तो नहीं जीत सके, लेकिन उन्होंने अपने प्रदर्शन से सुर्खियां बटोरीं. सचिन चौथे नंबर पर रहे और पदक पाने से कुछ सेमी दूर रहे.
Neeraj Chopra vs Arshad Nadeem, Javelin Throw: नीरज चोपड़ा वर्ल्ड चैम्पियनशिप में कुछ खास नहीं कर पाए. नीरज आठवें स्थान पर रहे. वहीं सचिन यादव चौथे नंबर पर रहे.