scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • त्रिपुरा बोर्ड 12वीं परीक्षा

त्रिपुरा बोर्ड 12वीं परीक्षा

त्रिपुरा बोर्ड 12वीं परीक्षा

त्रिपुरा बोर्ड 12वीं परीक्षा

त्रिपुरा बोर्ड 12वीं परीक्षा

त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (TBSE) भारत के त्रिपुरा राज्य में स्कूली शिक्षा का एक बोर्ड है. वर्तमान में डॉ. भाबातोष साहा इसके अध्यक्ष हैं (President of TBSE). यह त्रिपुरा सरकार की एक राज्य एजेंसी है जो राज्य में माध्यमिक शिक्षा के प्रचार और विकास के लिए जिम्मेदार है. राज्य के अधिकांश पब्लिक स्कूल टीबीएसई प्रणाली का पालन करते हैं (TBSE, Government State Agency). टीवएसई का मुख्यालय त्रिपुरा के अगरतला में है (Headquarter of TBSE). इसका आधिकारिक भाषा बंगाली और अंग्रेजी है (Official Language TBSE).

त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की स्थापना वर्ष 1973 में त्रिपुरा अधिनियम के तहत की गई थी (Foundation of TBSE). संख्या 12 और त्रिपुरा विधान सभा द्वारा त्रिपुरा माध्यमिक शिक्षा अधिनियम, 1973 के नाम पर रखा गया. बोर्ड वर्ष 1976 से परिचालन में आया. यह बोर्ड अपने संबद्ध स्कूलों को उच्च शिक्षा और अनुदान भी प्रदान कर रहा है (Tripura Education Board).

हर साल त्रिपुरा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन 12वीं की बोर्ड परीक्षा फरवरी-मार्च में आयोजित करता है (Tripura Board 12th Exam).
 

और पढ़ें

त्रिपुरा बोर्ड 12वीं परीक्षा न्यूज़

Advertisement
Advertisement