scorecardresearch
 
Advertisement

ताहिर राज भसीन

ताहिर राज भसीन

ताहिर राज भसीन

ताहिर राज भसीन, अभिनेता

ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin, Actor) एक भारतीय अभिनेता हैं जो हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय के लिए जाने जाते हैं. भसीन ने साल 2012 में रिलीज हुई फिल्म, किस्मत लव पैसा दिल्ली के साथ अपने करियर की शुरुआत की (Tahir Raj Bhasin Debut). सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के साथ वे 2013 की फिल्म ‘काई पो चे’ में भी एक संक्षिप्त भूमिका में दिखाई दिए थे. साथ ही 2014 में आई फिल्म ‘वन बाई टू’ में भी उन्होंने सहायक भूमिका निभाई थी. 

फिल्म ‘मर्दानी (2014)’ में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई, जिसने उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के नामांकन के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार और नकारात्मक भूमिका में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के लिए स्क्रीन अवार्ड दिलाया (Tahir Raj Bhasin Awards). उन्होंने फोर्स 2, छिछोरे (2019), 83 और लूप लपेटा (2022) में भी भूमिका निभाई है (Tahir Raj Bhasin Movies).

ताहिर राज भसीन का जन्म 21 अप्रैल 1987 को नई दिल्ली (New Delhi) में हुआ था (Tahir Raj Bhasin Age). वे एक पंजाबी परिवार से आते हैं. उनके पिता भारतीय वायु सेना में काम करते थे और वे दो भाई-बहनों में बड़े हैं. उनकी मां ने भारतीय उद्योग परिसंघ और एप्टेक कंप्यूटर्स के लिए काम किया. उनका छोटा भाई कैथे पैसिफिक में पायलट है. उनके पिता और दादा दोनों ने भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट के रूप में भी कार्य किया (Tahir Raj Bhasin Family). ताहिर की स्कूली शिक्षा बैरी जॉन एक्टिंग स्कूल से हुई है. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कॉलेज में राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया और मेलबर्न विश्वविद्यालय से मीडिया में मास्टर डिग्री प्राप्त की है (Tahir Raj Bhasin Education).

और पढ़ें
Follow ताहिर राज भसीन on:

ताहिर राज भसीन न्यूज़

Advertisement
Advertisement