scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • श्याम रंगीला | कॉमेडियन

श्याम रंगीला | कॉमेडियन

श्याम रंगीला | कॉमेडियन

श्याम रंगीला | कॉमेडियन

श्याम सुंदर जो, अपने मंच नाम श्याम रंगीला (Shyam Rangeela) से जाने जाते हैं, एक कॉमेडियन हैं. वह आम आदमी पार्टी (AAP) के सदस्य हैं. अप्रैल 2023 में मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की नकल करने और लैपर्ड रिजर्व के नियमों को तोड़ने पर घिर गए. दरअसल, रंगीला ने पीएम मोदी की जंगल सफारी वाली नकल उतारी और फिर वीडियो शूट कर यूट्यब पर डाल दिया था (Shyam Rangeela Mimicking on PM Narendra Modi). राजस्थान में वन विभाग ने नोटिस जारी कर रंगीला को तलब किया. माना जा रहा है कि वाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट का उल्लंघन करने के मामले में उन पर कार्रवाई भी हो सकती है.

श्याम रंगीला का जन्म 25 अगस्त 1994 को राजस्थान (Rajasthan) के हनुमानगढ़ के मनकथेरी गांव में हुआ था (Shyam Rangeela Born). उनके पिता जवाहर लाल एक किसान हैं. रंगीला का परिवार वर्तमान में श्रीगंगानगर के रायसिंहनगर कस्बे के मोकामावाला गांव में रहता है. वह एक हिंदू परिवार से ताल्लुक रखते हैं (Shyam Rangeela Family).

श्याम की आठवीं तक की पढ़ाई मनकठेरी गांव में हुई, फिर बारहवीं तक की पढ़ाई सूरतगढ़ में हुई. उसके बाद 2012-15 तक उन्होंने  जयपुर में एनिमेशन का कोर्स किया (Shyam Rangeela Education).

श्याम बचपन से एक कॉमेडियन बनाना चाहते थें. उन्होंने द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में प्रदर्शन किया, जहां उन्होंने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नकल उतारी, हालांकि यह कभी प्रसारित नहीं हुआ. इससे पहले, उन्होंने जयपुर में एक संस्थान में प्रदर्शन किया था और उन राजनेताओं की नकल भी की थी (Comedian Shyam Rangeela).

और पढ़ें

श्याम रंगीला | कॉमेडियन न्यूज़

Advertisement
Advertisement