सेनुरन मुथुसामी (Senuran Muthusamy) एक दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हैं, जो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं और बाएं हाथ की ऑर्थोडॉक्स स्पिन भी गेंदबाजी कर सकते हैं. उनका जन्म 22 फरवरी 1994 को दक्षिण अफ्रीका में हुआ था. उनका पारिवारिक मूल भारत-तमिलनाडु (नागपट्टिनम) से है. उन्होंने क्लिफ्टन कॉलेज में पढ़ाई की और बाद में University of KwaZulu-Natal से मीडिया और मार्केटिंग में स्नातक की पढ़ाई की.
मुथुसामी ने 2013 में KwaZulu-Natal के लिए प्रथम श्रेणी (First-class) क्रिकेट की शुरुआत की. बाद में वे Dolphins टीम में शामिल हुए, जहां उन्होंने लगातार अच्छे प्रदर्शन दिखाए. 2016-17 की Sunfoil सीरीज़ उनके लिए महत्वपूर्ण रही- उन्होंने Knights के खिलाफ 181 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी खेली और साथ-साथ गेंदबाजी में भी 27 विकेट लिए. मार्च 2022 में उन्होंने CSA One-Day Cup में Western Province के खिलाफ List A में अपना पहला शतक (100 रन) भी बनाया.
मुथुसामी ने टेस्ट क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका के लिए 2 अक्टूबर 2019 को भारत के खिलाफ पदार्पण किया. अपने टेस्ट डेब्यू मैच में उन्होंने विराट कोहली को आउट करके पहला टेस्ट विकेट लिया था. उन्होंने 2025 तक टेस्ट में 7 मैच खेले हैं, 279 रन बनाए हैं और उनकी औसत लगभग 46.50 है. गेंदबाजी में भी उन्होंने 22 विकेट लिए हैं, उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/117 रहा है.
उन्होंने 2025 में वनडे (ODI) और T20I में भी डेब्यू किया. हाल के टेस्ट में गुवाहाटी में उन्होंने भारत के खिलाफ अपना पहला टेस्ट शतक बनाया, जो उनकी पहचान को और मजबूत करता है.
सेनुरन मुथुसामी साल 2019 में भी भारत दौरे पर आए थे, जहां उन्होंने विशाखापत्तनम में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. 31 साल के मुथुसामी ने साउथ अफ्रीका के लिए 8 टेस्ट, 5 ओडीआई और 5 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
सीनुरन मुथुसामी ने भारत के खिलाफ सातवें या उससे नीचे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया और ऐसा करने वाले दक्षिण अफ्रीका के तीसरे बल्लेबाज बने. उनसे पहले यह उपलब्धि क्विंटन डी कॉक और लांस क्लूज़नर हासिल कर चुके हैं.