scorecardresearch
 
Advertisement

आरआरबी एनटीपीसी

आरआरबी एनटीपीसी

आरआरबी एनटीपीसी

RRB NTPC (Railway Recruitment Board Non-Technical Popular Categories) भारत सरकार के रेलवे मंत्रालय द्वारा आयोजित एक प्रमुख भर्ती परीक्षा है. इसका आयोजन रेलवे में गैर-तकनीकी पदों पर नियुक्ति के लिए किया जाता है. यह परीक्षा देशभर के रेलवे ज़ोनल कार्यालयों द्वारा नियंत्रित होती है और लाखों अभ्यर्थी हर साल इसमें भाग लेते हैं.

आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा उन पदों के लिए होती है जिनमें तकनीकी योग्यता की आवश्यकता नहीं होती. इनमें क्लर्क, टिकट क्लर्क, स्टेनोग्राफर, अकाउंट असिस्टेंट, ऑपरेटर, ट्रैफिक असिस्टेंट आदि शामिल हैं. यह भर्ती परीक्षा रेलवे विभाग में स्थायी नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है.

RRB NTPC में निम्नलिखित प्रमुख पद आते हैं- Junior Clerk cum Typist, Accounts Clerk cum Typist, Junior Time Keeper

Trains Clerk, Commercial Apprentice, Traffic Assistant, Goods Guard, Senior Commercial cum Ticket Clerk

इसके लिए उम्मीदवार ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 12वीं (Intermediate) या समकक्ष परीक्षा पास की हो. बात करें आयु सीमा की तो अधिकतम आयु लगभग 33 वर्ष (विभिन्न पदों के अनुसार अलग-अलग आयु सीमा होती है). उम्मीदवार भारत का नागरिक हो. साथ ही, न्यूनतम शारीरिक फिटनेस, कंप्यूटर ज्ञान आदि भी आवश्यक है.

चयन प्रक्रिया

पहला चरण- CBT 1 (Computer Based Test) -सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग, कम्प्यूटर बेसिक आदि पर आधारित.

दूसरा चरण- CBT 2 (Computer Based Test)- अधिक कठिनाई स्तर की प्रश्नावली.

टाइपिंग टेस्ट / दस्तावेज सत्यापन- यदि पद के लिए आवश्यक हो तो.

मेडिकल टेस्ट

फाइनल चयन- सभी चरणों में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को अंतिम चयन सूची में स्थान दिया जाता है.

 

और पढ़ें

आरआरबी एनटीपीसी न्यूज़

Advertisement
Advertisement