scorecardresearch
 
Advertisement

रोहित सराफ

रोहित सराफ

रोहित सराफ

बॉलीवुड और वेब सीरीज जगत के उभरते सितारे रोहित सराफ (Rohit Saraf) ने फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में अपनी खास पहचान बना ली है. 8 दिसंबर 1996 को काठमांडू, नेपाल में जन्मे रोहित सराफ ने हिंदी फिल्मों और टेलीविजन में अपनी अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है. 2025 में फोर्ब्स एशिया द्वारा '30 अंडर 30' में शामिल किए जाने से उनकी चमक और भी बढ़ गई है.

रोहित सराफ एक मारवाड़ी परिवार में पैदा हुए. उनके पिता सुरेश सराफ का निधन तब हो गया था जब रोहित मात्र 12 साल के थे. 15 साल की उम्र में उन्होंने अपने पिता के सपने को साकार करने के लिए मुंबई का रुख किया. केवल दसवीं कक्षा तक पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

रोहित ने अपने करियर की शुरुआत टीवी शो 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरेवर?' से की थी. इसके बाद उन्होंने आलिया भट्ट की बहन का किरदार निभाते हुए फिल्म 'डियर ज़िंदगी' (2016) में अभिनय किया. उनकी एक्टिंग को सराहा गया, खासकर नॉर्वेजियन ड्रामा 'व्हाट विल पीपल से' में उनके अभिनय की भी काफी तारीफ हुई, जिसे ऑस्कर के लिए नॉर्वे की प्रविष्टि के तौर पर चुना गया था.

2018 में रोहित ने यशराज फिल्म्स की कॉमेडी-ड्रामा 'हिचकी' में अभिनय किया. इसके बाद उन्होंने प्रियंका चोपड़ा और ज़ायरा वसीम के साथ 'द स्काई इज पिंक' (2019) में बेहतरीन प्रदर्शन किया, जहां समीक्षकों ने उनकी अभिनय क्षमता की जमकर तारीफ की.

2020 में अऩुराग बासु निर्देशित ब्लैक कॉमेडी 'लूडो' में रोहित ने अपनी छाप छोड़ी. इसी साल उन्होंने नेटफ्लिक्स की रोमांटिक ड्रामा वेब सीरीज 'मिसमैच्ड' में मुख्य भूमिका निभाई, जिसमें उनकी भूमिका को बेहद सराहा गया.

2021 में रोहित ने तमिल रोमांटिक ड्रामा 'कमली फ्रॉम नाडुक्कावेरी' में भी काम किया. 2022 में उन्होंने 'विक्रम वेधा' में ऋतिक रोशन के छोटे भाई का किरदार निभाया. 2024 में 'इश्क विश्क रिबाउंड' में उन्हें पहली बार हिंदी फिल्म में लीड रोल मिला, जहां उनके अभिनय को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली, हालांकि फिल्म को मिश्रित समीक्षा मिली.

आने वाले समय में रोहित सराफ मनि रत्न द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म 'ठग लाइफ' और धर्मा प्रोडक्शंस की रोमांटिक कॉमेडी 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में नजर आएंगे.

 

रोहित सराफ की कड़ी मेहनत और प्रतिभा ने उन्हें युवा पीढ़ी के सबसे चर्चित और सफल अभिनेताओं में शामिल कर दिया है। फोर्ब्स एशिया द्वारा 30 अंडर 30 में नामित किए जाने से यह साबित होता है कि उनकी यात्रा अभी शुरू हुई है।

 

(स्रोत: फ़ोर्ब्स एशिया, एनडीटीवी, फर्स्टपोस्ट, टाइम्स ऑफ इंडिया, रेडिफ डॉट कॉम)

 

Is this conversation helpful so far?

और पढ़ें

रोहित सराफ न्यूज़

Advertisement
Advertisement