scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • रसिका दुग्गल | एक्ट्रेस

रसिका दुग्गल | एक्ट्रेस

रसिका दुग्गल | एक्ट्रेस

रसिका दुग्गल | एक्ट्रेस

अभिनेत्री रसिका दुग्लग (Rasika Dugal) काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय हैं लेकिन 2018 में अमेजन प्राइम वीडियो की सीरीज 'मिर्जापुर' (Mirzapur) में उनकी भूमिका ने उन्हें फेमस कर दिया. उन्हें इस वेब सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री की श्रेणी में भारतीय टेलीविजन अकादमी पुरस्कारों में नामांकन मिला.इसके बाद वह मेड इन हेवन (2019), दिल्ली क्राइम (2019), आउट ऑफ लव (2019-2021), अ सूटेबल बॉय (2020), और ओके कंप्यूटर (2021) में एक मजबूत किरदार में नजर आईं. 

उन्होंने फिल्म अनवर (2007)[5] में एक छोटी भूमिका के साथ अपनी शुरुआत की और नो स्मोकिंग (2007), औरंगजेब (2013), किस्सा (2015), ट्रेन स्टेशन (2015), तू है मेरा संडे (2017) और हामिद (2018) जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया. 2018 में, उन्हें लेखक सआदत हसन मंटो के जीवन पर आधारित जीवनी फिल्म 'मंटो' में देखा गया, जहां उन्होंने मंटो की पत्नी सफिया की भूमिका निभाई थी. इसके लिए उन्हें सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री की श्रेणी में अपना पहला स्क्रीन अवार्ड नामांकन मिला. वह 'लूटकेस' और 'दरबान' जैसी फिल्मों में भी दिखाई दीं.

उनका जन्म 17 जनवरी 1985 को जमशेदपुर में हुआ था. 

और पढ़ें

रसिका दुग्गल | एक्ट्रेस न्यूज़

Advertisement
Advertisement