scorecardresearch
 
Advertisement

निमिषा प्रिया

निमिषा प्रिया

निमिषा प्रिया

निमिषा प्रिया (Nimisha Priya), केरल की एक नर्स हैं, जो बेहतर जीवन और कमाई के लिए यमन (Yemen) गई थीं. वहां उन्होंने एक मेडिकल क्लिनिक में काम करना शुरू किया और धीरे-धीरे अपने कार्य में कुशल हो गईं. लेकिन उनका सपना जल्द ही एक भयावह हकीकत में बदल गया.

खबरों के अनुसार, यमन में निमिषा प्रिया की मुलाकात एक स्थानीय नागरिक खालिद (Kalid) से हुई, जिसने उनके वीजा और अन्य दस्तावेजों में मदद करने का वादा किया. लेकिन समय के साथ हालात बिगड़ने लगे. खालिद ने उनके पासपोर्ट अपने कब्जे में ले लिए और कथित रूप से शारीरिक व मानसिक शोषण शुरू किया.

न्यायिक दस्तावेजों के अनुसार, अपनी आजादी पाने के लिए निमिषा प्रिया ने खालिद को नशीली दवा देकर बेहोश करने की कोशिश की. लेकिन दुर्भाग्यवश, वह घटना खालिद की मौत का कारण बन गई. इसके बाद उन्हें यमन में गिरफ्तार कर लिया गया और मौत की सजा सुनाई गई.

निमिषा की मां और परिवार ने भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. देशभर में नागरिकों और मानवाधिकार संगठनों ने इस फैसले पर चिंता जताई और उनकी फांसी रोकने की अपील की है. कई संगठनों ने यमन सरकार से "दियात" (ब्लड मनी) के जरिए समझौते की मांग की है, ताकि निमिषा को बचाया जा सके.

भारत सरकार की ओर से यमन के अधिकारियों से लगातार बातचीत की जा रही है. विदेश मंत्रालय ने भी इस मामले को गंभीरता से लिया है. इसके अलावा, एक क्राउडफंडिंग अभियान भी चलाया गया है ताकि 'दियात' की राशि एकत्र की जा सके.

और पढ़ें

निमिषा प्रिया न्यूज़

Advertisement
Advertisement