scorecardresearch
 
Advertisement

नर्मदा

नर्मदा

नर्मदा

नर्मदा नदी (Narmada River) भारत की 5वीं सबसे लंबी नदी है. कुल मिलाकर देश की सबसे लंबी पश्चिम की ओर बहने वाली नदी है. यह मध्य प्रदेश राज्य में बहने वाली सबसे बड़ी नदी भी है. यह नदी भारत में मध्य प्रदेश और गुजरात राज्यों से होकर बहती है. कई मायनों में दोनों राज्यों में इसके विशाल योगदान के कारण इसे "मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवन रेखा" के रूप में भी जाना जाता है. 

नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में अमरकंटक पठार से निकलती है. यह उत्तर और दक्षिण भारत के बीच पारंपरिक सीमा बनाती है और गुजरात के भरूच शहर से 30 किमी पश्चिम में खंभात की खाड़ी से अरब सागर में गिरने से पहले 1,312 किमी पश्चिम की ओर बहती है.

यह भारत की केवल दो प्रमुख नदियों में से एक है. यह भारत की उन नदियों में से एक है जो सतपुड़ा और विंध्य पर्वतमालाओं से घिरी दरार घाटी में बहती है. दरार घाटी से होकर बहने वाली अन्य नदियों में छोटा नागपुर पठार में दामोदर नदी और ताप्ती शामिल हैं. ताप्ती नदी और माही नदी भी दरार घाटियों से होकर बहती हैं. यह मध्य प्रदेश (1,077 किमी), और महाराष्ट्र, (74 किमी), (39 किमी) और फिर महाराष्ट्र और गुजरात के बीच की सीमा (74 किमी) और गुजरात में (161 किमी) राज्यों से होकर बहती है.

नर्मदा का स्रोत एक छोटा जलाशय है, जिसे नर्मदा कुंड के नाम से जाना जाता है. यह पूर्वी मध्य प्रदेश के शहडोल क्षेत्र में अनूपपुर जिले में अमरकंटक पठार पर अमरकंटक में स्थित है.

और पढ़ें

नर्मदा न्यूज़

Advertisement
Advertisement