महाराष्ट्र में बीएमसी और अन्य नगर निकायों के चुनाव के दौरान मुंबई मंथन कार्यक्रम में देवेंद्र फडणवीस ने विपक्ष द्वारा ब्राह्मण बताने के आरोपों पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने साफ कहा कि वह हिंदू और मराठी हैं और विपक्षी आरोप बेबुनियाद हैं. सीएम फडणवीस ने इस दौरान राजनीतिक हमले भी किए और अपनी बात जोरदार तरीके से रखी. यह आयोजन 8 जनवरी को हुआ था और इसमें राज्य के राजनीतिक माहौल पर चर्चा की गई.