मुंबई मंथन 2026 में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने एक महत्वपूर्ण बयान दिया है जिसमें उन्होंने कहा कि इस चुनाव के बाद ठाकरे ब्रांड खत्म हो जाएगा. उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों पर भी प्रकाश डाला और बताया कि 12,000 गिरणी कामगारों को अब घर दिए गए हैं. शिंदे ने बिहार की राजनीति से तुलना करते हुए बताया कि बिहार में बीजेपी बड़ी पार्टी होने के बावजूद नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने. इस बातचीत में शिंदे ने राजनीतिक परिदृश्य और अपनी सरकार की उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की.