बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान ने मेट गाला 2025 में धमाकेदार डेब्यू कर दुनिया भर में तहलका मचा दिया है. न्यूयॉर्क में हुए इस इवेंट में जब किंग खान रेड कारपेट पर उतरे, तो फैंस की निगाहें थम गईं. सब्यसाची के डिजाइन किए ऑल ब्लैक लुक में शाहरुख रॉयल किंग लगे.