scorecardresearch
 
Advertisement

मलमास 2023

मलमास 2023

मलमास 2023

मलमास (Malmas) को अधिकमास और पुरूषोत्तममास भी कहा जाता है. मलमास हर तीन साल में सौर कैलेंडर में जोड़ा जाने वाला एक अतिरिक्त चंद्र महीना है, ताकि कृषि चक्र और ऋतुओं के साथ चंद्र और सौर वर्षों का समन्वय हो सके.

जब सूर्य किसी नई राशि (30° नक्षत्र राशि) में पारगमन नहीं करता है, यानी एक चंद्र माह (अमावस्या से पहले) में एक ही राशि के भीतर घूमता रहता है, तो उस चंद्र माह को मलमास कहा गया है. मलमास 30 दिनों तक रहता है. मलमास का यह महीना 18 जुलाई 2023 से शुरू होकर 16 अगस्त 2023 तक रहेगा. वैसे तो इस दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में रहते हैं, फिर भी उनकी कृपा भक्तों पर बनी रहती है (Malmas 2023). 

इस महीने को अशुभ माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार इस महीने में कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता. किसी भी तरह का सत्कर्म, शादी, मुंडन, गृह प्रवेश, नामकरण सहित कुल 16 संस्कार नहीं किए जाते हैं (Malmas 2023 restrictions). 

मलमास या अधिक मास के दौरान लोग कई धार्मिक ग्रंथों, मंत्रों का पाठ, प्रार्थना, विभिन्न प्रकार की पूजा और हवन करते हैं. मलमास के दौरान लोगों को विष्णु भगवान की पूजा-अर्चना करने से समय अच्छा रहता है. भगवान विष्णु को दूध से अभिषेक रना चाहिए. उन्हें तुलसी बहुत पसंद है, अत: तुलसी माला से भगवान विष्णु का जाप करना चाहिए. साथ ही, सूर्य को रोजाना जल चढ़ाना चाहिए (Malmas Rituals).

और पढ़ें

मलमास 2023 न्यूज़

Advertisement
Advertisement