scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • कोटा फैक्ट्री | वेब सीरीज

कोटा फैक्ट्री | वेब सीरीज

 कोटा फैक्ट्री | वेब सीरीज

कोटा फैक्ट्री | वेब सीरीज

'कोटा फैक्ट्री' (Kota Factory) एक वेब सीरीज है, जिसे सौरभ खन्ना ने बनाया है, जिसका निर्देशक राघव सुब्बू हैं और अरुणाभ कुमार इसके निर्माता हैं. कहानी राजस्थान के कोटा शहर की है.कोटा अपने कोचिंग सेंटरों के लिए प्रसिद्ध एक शैक्षणिक केंद्र है, जहां IIT-JEE और NEET की तैयारी के लिए देश के हर कोने से स्टूडेंट्स आते है. इसे वेब सीरीज के तीन सीजन रिलीज हो चुके हैं.

कोटा फैक्ट्री सीजन 1 को 16 अप्रैल 2029 को रिलीज किया गया था. इसके दूसरे सीजन 24 सितंबर 2021 को रिलीज किया गया और तीसरे सीजन को 20 जून 2024 को रिलीज किया गया.

यह शो 16 वर्षीय वैभव (मयूर मोरे) के जीवन को दिखाय गया है, जो इटारसी से कोटा चला आता है. इसमें जितेंद्र कुमार, अहसास चन्ना, आलम खान, रंजन राज, रेवती पिल्लई, प्रियांशु राज और उर्वी सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

 

और पढ़ें

कोटा फैक्ट्री | वेब सीरीज न्यूज़

Advertisement
Advertisement