अभिषेक बच्चन की फिल्म 'आई वांट टू टॉक' (I Want to Talk) 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. लोग इस आगामी रिलीज को लेकर उत्साहित हैं क्योंकि फिल्म का ट्रेलर काफी रोचक लग रहा है. अभिषेक बच्चन पहले कभी नहीं देखे गए अवतार में दिखाई देंगे.
'पीकू' जैसी हिट फिल्म के लिए प्रसिद्ध शूजित सरकार फिल्म के निर्देशक हैं. अभिषेक बच्चन के अलावा, आई वांट टू टॉक में पर्ल डे, अहिल्या बामरू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर सभी की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं. रितेश शाह ने संवाद और पटकथा लिखी है. शील कुमार और रोनी लाहिरी इसके निर्माता हैं.
यह फिल्म एक ऐसे व्यक्ति और उसकी बेटी के बारे में है जो भारत में अपनी सामान्य ज़िंदगी जी रहे हैं, लेकिन उन्हें एक अप्रत्याशित स्थिति का सामना करना पड़ता है जो उनके जीवन की दिशा बदल देता है.
सिनेमाघरों में रिलीज होने के बाद, यह ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी.
सोशल मीडिया पर एक यूजर ने आरोप था लगाया कि अभिषेक बच्चन ने अपनी फिल्म ‘I Want To Talk’ के लिए मिला फिल्मफेयर बेस्ट एक्टर अवॉर्ड खरीदा है. यूजर का कहना था कि फिल्म किसी ने नहीं देखी और अवॉर्ड पैसे और पीआर के दम पर मिला है. लेकिन अभिषेक ने इस पर चुप रहने के बजाय ट्रोल्स को करारा जवाब दिया.
एक इंटरव्यू में अभिषेक ने अपने करियर के डाउनफॉल पर बात की. ये वो वक्त था जब एक्टर ने शोबिज छोड़ने का फैसला कर लिया था.
अभिषेक बच्चन की हाल ही में आई फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' कई आलोचकों को पसंद आ रही है. कुछ लोगों ने तो फिल्म में उनकी एक्टिंग की तुलना दिवंगत एक्टर इरफान खान से कर डाली है. एक इंटरव्यू में अभिषेक ने फिल्म में उनके काम को मिल रही तारीफों के बारे में बात की है.
मूवी में अभिषेक बच्चन के काम की जमकर तारीफ हो रही है. इसे उनके करियर की बेस्ट परफॉर्मेंस बताया जा रहा है. फिल्म में उनकी ऑनस्क्रीन बेटी रिया का रोल अहिल्या बामरू ने प्ले किया है.
शूजित सरकार से पूछा गया कि अभिषेक में उन्हें पेरेंट्स की कौन सी क्वॉलिटी दिखी? डायरेक्टर ने कहा- हर कोई कहता है अभिषेक अपने पिता की तरह हैं. लेकिन मैंने पाया कि वो अपनी मां जया जैसे ज्यादा हैं. खासतौर पर अभिषेक की आंखें, उनके मैनरिज्म, जिस तरह से वो बात करते हैं.
अभिषेक बच्चन अपनी फिल्म 'आई वॉन्ट टू टॉक' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस फिल्म में उन्होंने एक कैंसर पीड़ित शख्स का रोल निभाया है, जो तमाम मुश्किलों के बाद भी अपनी बेटी के लिए जीने की इच्छा रखता है.