scorecardresearch
 
Advertisement
  • Hindi News
  • Topic
  • हरजीत सिंह लड्डी | गैंगस्टर

हरजीत सिंह लड्डी | गैंगस्टर

हरजीत सिंह लड्डी | गैंगस्टर

हरजीत सिंह लड्डी | गैंगस्टर

हरजीत सिंह लड्डी (Harjeet Singh Laddi), जो वर्तमान में कनाडा में रह रहा है, एक कुख्यात खालिस्तानी आतंकवादी है और प्रतिबंधित संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) से जुड़ा हुआ है. बीकेआई को खालिस्तान आंदोलन के सबसे पुराने और संगठित आतंकी संगठनों में गिना जाता है.

9 जुलाई 2025 को कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया में स्थित कपिल शर्मा का रेस्तरां KAP's Café पर  कुछ अज्ञात हमलावरों ने गोलियां चलाईं. बाद में, इस हमले की जिम्मेदारी हरजीत सिंह लड्डी ने ली. हमले के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन इससे यह साफ है कि लड्डी न सिर्फ भारत में, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहा है.

इस घटना ने कपिल शर्मा के नए प्रोजेक्ट को शुरू होते ही विवादों में ला दिया है, और कनाडा में रह रहे भारतीय समुदाय के बीच भी चिंता की लहर दौड़ गई है.

भारत की केंद्रीय एजेंसियां लड्डी पर देशविरोधी गतिविधियों में शामिल होने के चलते लगातार नजर बनाए हुए हैं. फिलहाल, हरजीत लड्डी राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल है और उस पर ₹10 लाख का इनाम घोषित किया गया है.

हरजीत लड्डी पर जून 2024 में पंजाब के नांगल में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के वरिष्ठ नेता विकास प्रभाकर की हत्या की साजिश रचने का भी आरोप है. इस जघन्य हत्या की जांच एनआईए द्वारा की जा रही है, जिसमें लड्डी की संलिप्तता सामने आई है.

 

और पढ़ें

हरजीत सिंह लड्डी | गैंगस्टर न्यूज़

Advertisement
Advertisement