scorecardresearch
 
Advertisement

गाने नए-पुराने

गाने नए-पुराने

गाने नए-पुराने

असली जादू सिर्फ गाने में नहीं, उसके बनने की कहानी में छिपा होता है. हर गाने की अपनी एक आत्मा होती है — कुछ सुरों में ढली, कुछ शब्दों में पिघली, और कुछ एहसासों में बसी हुई. लेकिन हम अक्सर सिर्फ उसका नतीजा सुनते हैं, उस सफर को नहीं जानते जिससे गुजरकर वह गाना हमारे दिलों तक पहुंचता है. इसी अनकही यात्रा को सामने लाने का प्रयास है हमारा यह कॉलम.

इस कॉलम में हम उन तमाम कहानियों को उजागर करेंगे, जो किसी गीत के बनने की नींव बनीं. यहां बात होगी उन संगीतकारों की जिनके सुरों ने जादू रचा, उन गीतकारों की जिनके शब्दों ने भावनाओं को आकार दिया, और उन गायकों की जिनकी आवाज़ ने गानों को अमर बना दिया. चाहे वह पुराने दौर का सदाबहार गीत हो या आज का ट्रेंडिंग नंबर — हर गाना अपने पीछे एक दुनिया छिपाए बैठा है. 

और पढ़ें

गाने नए-पुराने न्यूज़

Advertisement
Advertisement