scorecardresearch
 
Advertisement

द्वारका | दिल्ली

द्वारका | दिल्ली

द्वारका | दिल्ली

राजधानी दिल्ली (Delhi) का दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र द्वारका (Dwarka) आज तेजी से विकसित हो रहा एक प्रमुख उपनगर है. यह इलाका न केवल रिहायशी सुविधाओं के लिहाज से लोकप्रिय होता जा रहा है, बल्कि इसका बुनियादी ढांचा, शिक्षा संस्थान, परिवहन सुविधा और हरित वातावरण भी इसे खास बनाते हैं.

द्वारका दिल्ली विकास प्राधिकरण (DDA) द्वारा योजनाबद्ध तरीके से विकसित किया गया क्षेत्र है. यह इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के नजदीक स्थित है और इसकी सीमाएं हरियाणा से भी मिलती हैं. द्वारका को सेक्टरों में बांटा गया है, जिससे शहरी योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू किया गया है.

द्वारका की एक बड़ी खासियत इसकी बेहतरीन कनेक्टिविटी है. यहां दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन दोनों ही मौजूद हैं. द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन से एयरपोर्ट महज कुछ मिनटों की दूरी पर है. इसके अलावा, इलाके में चौड़ी सड़कों और फ्लाईओवर्स की भरमार है, जिससे ट्रैफिक की समस्या अपेक्षाकृत कम रहती है.

द्वारका को देश की सबसे बड़ी रिहायशी टाउनशिप में से एक माना जाता है. यहां बहुमंजिला अपार्टमेंट, कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटीज, और गेटेड कम्युनिटीज की भरमार है. इसके अलावा, द्वारका में कई मॉल, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, बैंक, रेस्टोरेंट और ऑफिस स्पेस भी मौजूद हैं, जो इसे आत्मनिर्भर क्षेत्र बनाते हैं.

और पढ़ें

द्वारका | दिल्ली न्यूज़

Advertisement
Advertisement