scorecardresearch
 

'नीचे के दो फ्लैट बंद थे, कहीं से मदद नहीं मिली...', प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया द्वारका अग्निकांड का पूरा वाक्या

दिल्ली के द्वारका स्थित अपार्टमेंट में भीषण आग लग गई. घटना से पूरी बिल्डिंग आग से घिर गई. दो बच्चों के साथ पिता ने सातवीं मंजिल से छलांग लगी दी. वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें पास के अस्पताल ले गए, जहां मृत घोषित कर दिया गया.

Advertisement
X
फ्लैट में लगी भीषण आग.
फ्लैट में लगी भीषण आग.

दिल्ली के द्वारका में एक बहुमंजिला अपार्टमेंट में आग लगने से बड़ा हादसा हो गया. कुछ ही देर में पूरी बिल्डिंग आग की लपटों में घिर गई. बचने के लिए एक परिवार के सदस्य सातवीं मंंजिल से नीचे कूद गए. हादसे में एक बेटा, एक बेटी और पिता की मौत हो गई. घटना मंगलवार सुबह करीब 10 बजे की है.

Advertisement

दमकल विभाग के मुताबिक, दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 स्थित अपार्टमेंट में आग लगने की खबर मिली थी. मौके पर फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां मौजूद हैं. आग इतनी भयावह थी कि लपटों से पूरी बिल्डिंग घिर गई, जिसके बाद आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई.

आग की लपटों से खुद को घिरा देखकर सातवीं मंजिल पर रहने वाला एक परिवार घबरा गया और दो बच्चों के साथ पिता ने छलांग लगा दी. 

पुलिस के अनुसार, सूचना मिली है कि द्वारका सेक्टर 13 के शपथ सोसाइटी में 8वीं और 9वीं मंजिल पर आग लग गई. दो बच्चे (एक लड़का और एक लड़की, दोनों की उम्र 10 साल) खुद को बचाने के लिए बालकनी से कूद गए, जिन्हें आकाश अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. बाद में इन बच्चों के पिता यश यादव (35 साल) भी बालकनी से कूद गए, उन्हें भी आईजीआई अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. यश यादव, फ्लेक्स बोर्ड के व्यवसाय से जुड़े थे.

Advertisement

यश यादव की पत्नी और बड़ा बेटा आग से बच गए और सुरक्षित हैं. उन्हें चिकित्सा सहायता के लिए आईजीआई अस्पताल भेजा गया है. सोसायटी के सभी निवासियों को बाहर निकाल लिया गया है. बिजली और पीएनजी कनेक्शन जैसी सभी सुविधाएं बंद कर दी गई हैं. हालात का जायजा लेने के लिए डीडीए और एमसीडी को सूचित कर दिया गया है. परिवार की सहायता के लिए आकाश और आईजीआई अस्पताल में टीमें तैनात की गई हैं.

बिल्डिंग में फंसे हो सकते हैं 2-3 लोग

इससे पहले अधिकारी ने बताया था कि फ्लैट में दो-तीन लोग फंसे हो सकते हैं. फिलहाल, किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है. 

देखें वीडियो

दिल्ली फायर सर्विस और पुलिस की टीमें आग पर नियंत्रित करने में जुटी हैं. 

इस वजह से नहीं पहुंच पाई मदद

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिस बहुमंजिला इमारत के फ्लैट में आग लगी. वहां नीचे के दो फ्लैट बंद थे, जिसकी वजह से पीड़ितों तक मदद नहीं पहुंच गई. इसके बाद उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए बिल्डिंग से छलांग लगा दी.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बेचारे मजबूरी में कूदे हैं, क्योंकि फायर की टीम काफी लेट पहुंची थी. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि तीन लोग बालकनी में खड़े थे. जब आग बालकनी तक पहुंची तो उन लोगों ने नीचे छलांग लगा दी. लोगों ने उन लोगों बचाने का थोड़ा प्रयास किया, लेकिन नीचे के दोनों फ्लैट बंद थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement