scorecardresearch
 
Advertisement

डॉ श्रीराम नेने

डॉ श्रीराम नेने

डॉ श्रीराम नेने

डॉ. श्रीराम नेने (Dr Shriram Nene) एक प्रसिद्ध अमेरिकी कार्डियोवैस्कुलर और थोरैसिक सर्जन हैं, जो चिकित्सा के क्षेत्र में अपने योगदान के लिए दुनियाभर में सराहे जाते हैं. वे सिर्फ एक सफल सर्जन ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी इनोवेटर, यूट्यूबर, और समाज के लिए समर्पित हेल्थ एडवोकेट भी हैं. वे प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) के पति हैं.

भारतीय मूल के डॉ. नेने का जन्म अमेरिका में हुआ था. उन्होंने कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय, लॉस एंजेलिस (UCLA) से बायोकेमिस्ट्री में स्नातक की डिग्री प्राप्त की और इसके बाद वे यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया, लॉस एंजेलिस (UCLA) स्कूल ऑफ मेडिसिन से एम.डी. बने. उन्होंने कार्डियोथोरेसिक सर्जरी में प्रशिक्षण के बाद विश्वस्तरीय विशेषज्ञता हासिल की.

डॉ. नेने ने 20 वर्षों से अधिक समय तक अमेरिका में अभ्यास किया है और उन्होंने हजारों सफल हार्ट सर्जरी की हैं. उनकी विशेषज्ञता मुख्य रूप से हार्ट वॉल्व रिप्लेसमेंट, कोरोनरी आर्टरी बायपास, और मिनिमली इनवेसिव सर्जरी में रही है.

2011 में डॉ. नेने अपनी पत्नी माधुरी दीक्षित के साथ भारत लौटे. उन्होंने भारत में हेल्थकेयर को और अधिक सुलभ और डिजिटल बनाने के मिशन की शुरुआत की. इसके तहत उन्होंने कई डिजिटल हेल्थ प्लेटफॉर्म्स, यूट्यूब चैनल्स और स्वास्थ्य संबंधित इनिशिएटिव्स की शुरुआत की.

उनका यूट्यूब चैनल "Dr. Nene Official" स्वास्थ्य शिक्षा को रोचक, व्यावहारिक और सरल तरीके से जनता तक पहुंचाने का कार्य करता है. वे आम जीवनशैली से जुड़ी बीमारियों, हार्ट हेल्थ, न्यूट्रिशन और फिटनेस पर आधारित वीडियो शेयर करते हैं.

और पढ़ें

डॉ श्रीराम नेने न्यूज़

Advertisement
Advertisement