माधुरी दीक्षित के पति डॉ. नेने ने बताई देसी ड्रिंक, हाई कोलेस्ट्रॉल में बेहद फायदेमंद!  

9 Jun 2025

By: Aajtak.in

बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने अक्सर इंस्टाग्राम पर हेल्थ संबंधी पोस्ट और वीडियोज शेयर करते रहते हैं. 

Credit: Instagram/@drneneofficial

वह लोगों को फिट रहने के तरीके बताते हैं और इसी क्रम में उन्होंने एक डिटॉक्स ड्रिंक शेयर की रेसिपी शेयर की है जो गर्मियों के लिए बेस्ट हो सकती है.

Credit: Instagram/@drneneofficial

गर्मियों के मौसम में आपको ठंडक देने के साथ ही यह ड्रिंक कोलेस्ट्रॉल लेवल कम करने की शक्ति भी रखती हैं. 

Credit: Instagram/@drneneofficial

यह ड्रिंक कौन सी है? तो बता दें, डॉ. नेने ने 'जौ के पानी' की अपनी खास रेसिपी शेयर की है जो गर्मियों के दिनों के लिए एक रिफ्रेशिंग और हेल्दी ड्रिंक बन सकती है.

Credit: Freepik

डॉ. नेने ने कहा कि यह एक नैचुरल कूलेंट है जो शरीर को डिटॉक्स करने में मदद कर सकता है और कई हेल्थ बेनिफिट्स दे सकता है. 

Credit: Freepik

इस ड्रिंक को बनाने के लिए डॉ. नेने ने एक पैन में 4 कप पानी  लिया. उसमें 1/4 कप जौ डाली और लगभग 5-10 मिनट तक उबाला. 

Credit: Freepik

फिर जौ को छाना और बचा हुआ पानी एक गिलास में डाल लिया. इसमें चुटकी भर नमक, थोड़ा सा शहद और नींबू मिलाया. बस परफेक्ट डिटॉक्स ड्रिंक तैयार हो गई थी.

Credit: Instagram/@drneneofficial

2023 में पब्लिश हुई एक रिपोर्ट के अनुसार 'जौ का पानी' आपको 5 तरह के हेल्थ बेनिफिट्स दे सकता है. जौ का पानी आपके शरीर में फाइबर की मात्रा को बढ़ाता है, जिससे आपको वजन घटाने में मदद मिलती है.

Credit: Freepik

यह आपके खून में दौड़ रहे कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने के लिए बहुत लाभदायक है. यह आपके डाइजेसन को बूस्ट करता है. जौ का पानी आपके ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करता है. ऐसे में यह डायबिटीज के मरीजों के लिए भी अच्छा माना जाता है.

Credit: Freepik