चौमूं राजस्थान के जयपुर जिले में स्थित एक ऐतिहासिक और तेजी से विकसित होता हुआ कस्बा है. यह जयपुर शहर से लगभग 33 किलोमीटर उत्तर में सीकर रोड पर स्थित है, जिससे इसका सामरिक और व्यापारिक महत्व सदियों से बना हुआ है. चौमूं को शेखावाटी और ढूंढाड़ क्षेत्र की सांस्कृतिक सीमाओं का संगम स्थल भी माना जाता है
26 दिसंबर 2025 को देर रात चौमूं कस्बे में उस वक्त सांप्रदायिक तनाव फैल गया, जब बस स्टैंड स्थित एक मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने की कार्रवाई के दौरान विवाद हो गया. देखते ही देखते स्थिति इतनी बिगड़ गई कि समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसमें कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए.
बात करें चौमूं के इतिहास की तो यह कस्बा कछवाहा राजपूतों से जुड़ा रहा है. यहां स्थित चौमूं का किला इस क्षेत्र की शान माना जाता है, जिसे 18वीं शताब्दी में ठाकुर सूरजमल ने बनवाया था. यह किला राजपूताना स्थापत्य कला का सुंदर उदाहरण है और आज भी स्थानीय पहचान का महत्वपूर्ण प्रतीक है. किले के आसपास बसे पुराने मोहल्ले चौमूं की पारंपरिक जीवनशैली और इतिहास की झलक दिखाते हैं.
यह कस्बा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से भी समृद्ध है. यहां कई प्राचीन मंदिर हैं, जिनमें शिव, हनुमान और कृष्ण मंदिर प्रमुख हैं. स्थानीय मेलों, तीज-त्योहारों और लोक उत्सवों के दौरान चौमूं की सांस्कृतिक छटा देखते ही बनती है. पारंपरिक लोक संगीत, नृत्य और राजस्थानी वेशभूषा यहां की पहचान हैं.
आर्थिक रूप से चौमूं कृषि आधारित क्षेत्र रहा है. सरसों, गेहूं, बाजरा और सब्जियों की खेती यहां प्रमुख है. हाल के वर्षों में शिक्षा संस्थानों, छोटे उद्योगों, व्यापारिक प्रतिष्ठानों और रियल एस्टेट के विकास ने चौमूं को एक उभरते शहरी केंद्र के रूप में स्थापित किया है. जयपुर के नजदीक होने के कारण यहां आवासीय कॉलोनियों और व्यावसायिक गतिविधियों में तेजी से वृद्धि हुई है.
परिवहन और बुनियादी ढांचे के लिहाज से चौमूं अच्छी तरह जुड़ा हुआ है. राष्ट्रीय राजमार्ग और नियमित बस सेवाएं इसे जयपुर और आसपास के शहरों से जोड़ती हैं. कुल मिलाकर, चौमूं परंपरा और आधुनिकता का संतुलित मिश्रण है, जो इतिहास, संस्कृति और विकास को एक साथ समेटे हुए है.
राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में पुलिस द्वारा मस्जिद के बाहर अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करने पर हिंसा भड़क गई. इस घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस पर पथराव हुआ. पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा बढ़ा दी है.