scorecardresearch
 
Advertisement

बड़ा मंगल

बड़ा मंगल

बड़ा मंगल

ज्येष्ठ माह में पड़ने वाले मंगलवार को 'बड़ा मंगल' (Bada Mangal) कहा जाता है. हिंदू धर्म में बड़ा मंगल का विशेष महत्व माना जाता है. बड़ा मंगल को 'बुढ़वा मंगल' के नाम से भी जाना जाता है. इस दिन हनुमान जी की उपासना करने से विशेष फल प्राप्त होता है. बड़ा मंगल के दिन कई जगहों पर लोग भंडारा कराते हैं. मान्यताओं के अनुसार, हनुमान जी श्री राम से इसी दिन मिले थे. 

माना जाता है कि इस दिन बजरंगबली की पूजा करने से जातक के हर एक कष्ट और बाधा दूर होती है. यह त्योहार विशेष रूप से अवध और लखनऊ में मनाया जाता है. साल 2024 में ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 28 मई को है. ज्योतिषियों की मानें तो बड़ा मंगल के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं.

साल भर में कुल चार बड़ा मंगल होता है. पहला बड़ा मंगल 28 मई को और दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को मनाया जाएगा. 11 जून को तीसरा बड़ा मंगल और 18 जून को चौथा बड़ा मंगल पड़ेगा. 

बड़े मंगल के दिन हनुमान जी की पूजा-अर्चना करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है. इस दिन पूजा- अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर होते हैं और सभी दुखों का नाश होता है. इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करना चाहिए. 


 

और पढ़ें

बड़ा मंगल न्यूज़

Advertisement
Advertisement