Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ माह में मंगलवार को बड़ा मंगल कहा जाता है और बड़े मंगल का बेहद ही महत्व बताया गया है. इस दिन बजरंगबली की पूजा की जाती है. कहते हैं ऐसा करने से जातक के हर एक कष्ट और बाधा दूर होती है. हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि दशरथ नंदन प्रभु श्री राम जी ज्येष्ठ के महीने में मंगलवार के दिन ही पहली बार हनुमान जी से मिले थे इसीलिए इसे बड़ा मंगलवार कहा जाता है. बहुत सी जगह पर बड़ा मंगल को बुढ़वा मंगल के नाम से भी जानते हैं. यह त्योहार विशेष रूप से अवध और लखनऊ में मनाया जाता है. ज्येष्ठ माह का पहला बड़ा मंगल 28 मई यानी आज है. ज्योतिषियों की मानें तो बड़ा मंगल के दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन के कष्ट दूर हो जाते हैं.
बड़ा मंगल उपाय
1. आर्थिक लाभ के लिए उपाय
तुलसी की माला से इस मंत्र ''राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।'' का जाप करें और फिर मां तुलसी का ध्यान लगाएं. जातक को आर्थिक लाभ होगा.
2. नकारात्मक शक्तियों के लिए उपाय
बड़ा मंगल के दिन हनुमान मंदिर में जाकर हनुमान चालीसा, सुंदरकांड या बजरंग बाण पढ़ने से नकारात्मक शक्तियां दूर होती है और हर काम में व्यक्ति को सफलता मिलती है.
3. मनोकामना पूर्ति के लिए
बड़ा मंगल के दौरान पंचमुखी हनुमान जी की मूर्ति या चित्र अपने घर के मंदिर में स्थापित कर सकते हैं. आप चाहे तो इसे किसी मंदिर में भी लेकर दान कर सकते हैं. ऐसा करने से आपकी मनोकामनाएं पूरी होगी.
4. मंगल दोष के लिए उपाय
कुंडली में मंगल दोष है तो आप को बड़ा मंगल के दिन हनुमान जी का आशीर्वाद पाने और इस दोष का प्रभाव कम करने के लिए सिंदूर, चमेली का तेल, लाल रंग के वस्त्र, लाल रंग के फूल, मोतीचूर के लड्डू आदि चीजों का दान करें.
5. सुख शांति के लिए उपाय
घर परिवार में सुख शांति और सफलता के लिए भगवान हनुमान के समक्ष शुद्ध घी का दीपक जलाएं. इसके अलावा आप चाहें तो चमेली के तेल का दीपक भी जला सकते हैं.