scorecardresearch
 
Advertisement

असरानी

असरानी

असरानी

Actor

असरानी (Asrani, Actor) का पूरा नाम गोवर्धन असरानी (Govardhan Asrani) था. वह एक अभिनेता और निर्देशक थे. 20 अक्टूबर 2025 को उनका निधन हो गया. वे 84 वर्ष के थे. असरानी पिछले पांच दशकों से बॉलीवुड में बतौर हास्य अभिनेता छाए हुए थे. उन्होंने 350 से अधिक हिंदी फिल्मों में अभिनय किया था. उन्होंने मुख्य नायक, चरित्र भूमिकाएं, हास्य भूमिकाएं और सहायक भूमिकाएं निभाई (Asrani Roles). 

असरानी को ‘शोले’ में एक जेलर के रूप ख्याति मिली (Asrani in Film Sholey). उन्होंने लगभग 25 फिल्मों में राजेश खन्ना के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी (Asrani with Rajesh Khanna).

असरानी का जन्म 1 जनवरी 1940 के भारत के विभाजन से पहले जयपुर (Jaipur) में हुआ था (Asrani Age). वे एक मध्यमवर्गीय, सिंधी परिवार से ताल्लुक रखते थे. उनके पिता ने कालीन की दुकान खोली. वे चार बहनें और तीन भाई थे: दो बड़ी और एक छोटी (Asrani Family). 

उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई पूरी की और राजस्थान कॉलेज, जयपुर से स्नातक की पढ़ाई पूरी की थी. असरानी अपनी फीस के लिए ऑल इंडिया रेडियो, जयपुर में एक व्यासओवर आर्टिस्ट के रूप में काम किया करते थे (Asrani Education).

उन्होंने अभिनेत्री मंजू बंसल से शादी की (Asrani Wife) थी. असरानी और उनकी पत्नी दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया, उनमें आज की ताजा खबर, नमक हराम, तपस्या, चंडी सोना, जान-ए-बहार, जुर्माना, नालायक, सरकार महमान और चोर सिपाही प्रमुख हैं. चला मुरारी हीरो बने और सलाम मेमसाब में उनकी भुमिका काफी लोकप्रिय हुई थी (Asrani Movies). फिल्म आज की 'ताजा खबर' के लिए असरानी ने सर्वश्रेष्ठ हास्य अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार जीता था (Asrani Awards).
 

और पढ़ें

असरानी न्यूज़

Advertisement
Advertisement