scorecardresearch
 
Advertisement

आशीष कपूर

आशीष कपूर

आशीष कपूर

आशीष कपूर (Ashish Kapoor) टेलीविजन इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम है. अपने आकर्षक लुक्स और शानदार एक्टिंग स्किल्स की वजह से उन्होंने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई. सोशल मीडिया पर आशीष कपूर की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है. अगस्त में एक पार्टी के कुछ दिनों बाद आशीष पर रेप करने का आरोप लगाया गया जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने एक्टर को पुणे से गिरफ्तार कर लिया. पीड़िता ने आरोप लगाया कि अगस्त के दूसरे हफ्ते में दिल्ली में एक हाउस पार्टी हुई थी. इस दौरान आशीष ने वॉशरूम में उनके साथ रेप किया.

पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की आशीष कपूर से मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. दोनों दोस्त बने थे. पार्टी प्लान हुई थी, जिसमें पीड़िता भी शामिल हुई थीं. एफआईआर में आशीष कपूर, एक्टर का एक दोस्त, दोस्त की पत्नी और दो अज्ञात लोगों के नाम इसमें शामिल किए गए हैं. 

हालांकि, बाद में पीड़िता ने भी अपना बयान बदल दिया. उन्होंने कहा कि सिर्फ आशीष कपूर ने उनके साथ रेप किया. पीड़िता ने यह भी दावा किया कि घटना की वीडियोग्राफी हुई थी, लेकिन पुलिस को अभी तक ऐसा कोई वीडियो नहीं मिला है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वॉशरूम से बाहर निकलने पर आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने उनके साथ पिटाई की. पर पुलिस की ओर से कहना है कि आशीष कपूर के दोस्त की पत्नी ने ही पीसीआर कॉल की थी. 

आशीष कपूर का जन्म दिल्ली में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई भी यहीं से पूरी की. शुरुआत में वे फैशन और मॉडलिंग की दुनिया से जुड़े रहे, लेकिन एक्टिंग के प्रति जुनून ने उन्हें मुंबई खींच लाया. उन्होंने छोटे-छोटे रोल्स से करियर की शुरुआत की और फिर धीरे-धीरे लीड एक्टर के तौर पर स्थापित हुए.

आशीष कपूर ने कई टीवी सीरियल्स में काम किया है. उनका सबसे चर्चित रोल ‘दीया और बाती हम’ और ‘शुभ विवाह’ जैसे सीरियल्स से जुड़ा रहा. वे खासतौर पर ‘शोभा सोमनाथ की’, ‘दिल्ली वाली ठाकुर गर्ल्स’ और ‘मन की आवाज प्रतिज्ञा’ में नजर आए.

आशीष कपूर अपने पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहे हैं. उन्होंने लंबे समय तक टीवी एक्ट्रेस इबोनी वर्दा के साथ रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी की. दोनों की शादी सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय रही.

और पढ़ें

आशीष कपूर न्यूज़

Advertisement
Advertisement