आफताब शिवदासानी (Aftab Shivdasani) ने बचपन से ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था. 1980 के दशक में कई विज्ञापनों और फिल्मों में बाल कलाकार के रूप में नजर आने के बाद उन्होंने 1999 में फिल्म ‘मस्त’ से बतौर हीरो बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के लिए उन्हें फिल्मफेयर बेस्ट डेब्यू अवॉर्ड भी मिला. अपनी चॉकलेट बॉय इमेज और सहज अभिनय शैली की वजह से आफताब को युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रियता मिली.
आफताब ने कसूर, लव के लिए कुछ भी करेगा, हम साथ-साथ हैं, आवारा पागल दीवाना, मस्ती और 1920: इविल रिटर्न्स जैसी फिल्मों में बेहतरीन काम किया. रोमांटिक और कॉमेडी भूमिकाओं के साथ-साथ उन्होंने हॉरर और थ्रिलर जैसे अलग-अलग जॉनर में भी अपनी प्रतिभा साबित की. उनकी कॉमिक टाइमिंग को विशेष रूप से ‘मस्ती’ सीरीज में खूब सराहा गया.
फिल्मों के साथ-साथ आफताब ने वेब सीरीज और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी सक्रियता दिखाई, जिससे उनकी पहचान नई पीढ़ी के दर्शकों तक पहुंची. उनकी शांत स्वभाव, प्रोफेशनलिज़्म और निरंतर मेहनत ने उन्हें इंडस्ट्री में एक विश्वसनीय कलाकार के रूप में स्थापित किया है.
आफताब शिवदासानी ने इंडिया टुडे/आजतक से बातचीत में ओटीटी और थिएटर की तुलना करते हुए कहा कि सफलता का असली पैमाना अभी भी बॉक्स ऑफिस के नंबर्स हैं. उन्होंने अपने 26 साल के करियर में कभी वापसी का मतलब नहीं समझा क्योंकि वे कभी गए ही नहीं थे.
एडल्ट-कॉमेडी लेकर आई 'मस्ती' 2004 में सरप्राइज हिट बनकर आई थी. अब ये एक फ्रैंचाइजी बन चुकी है. इस फिल्म सीरीज से लोगों को 'अश्लीलता' और 'भद्दे जोक्स' जैसी शिकायतें भी रही हैं. अब 'मस्ती 4' भी रिलीज के लिए तैयार है. क्या इस फिल्म का थिएटर्स में कोई चांस नजर आ रहा है?