scorecardresearch
 
Advertisement

Uttarakhand: Chamoli में टूटा ग्लेशियर, 150 से ज्यादा लोगों के बहने की खबर

Uttarakhand: Chamoli में टूटा ग्लेशियर, 150 से ज्यादा लोगों के बहने की खबर

उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से भारी तबाही हुई है. जिले के रेणी गांव के पास ग्लेशियर टूटा है. प्रशासन की टीम राहत और बचाव कार्य के लिए मौके पर है. इस घटना की वजह से कई ग्रामीणों के घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. ग्लेशियर धोली नदी के किनारे किनारे बह रहा है. इसमें ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पर काम करने वाले 150 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं. पावर प्रोजेक्ट ऋषि गंगा को भी इससे भारी नुकसान हुआ है. साथ ही धौलीगंगा ग्लेशियर की तबाही के साथ तपोवन में बैराज को भी भारी नुकसान की सूचना मिल रही है. देखें रिपोर्ट.

A glacier burst in Chamoli, Uttarakhand. There have been reports of missing of 150 people. Several houses of the people have been destroyed and the Rishi Ganga Power Project has been severely damaged. The administration team is on the spot for relief and rescue work. Along with the destruction of Dhauliganga glacier, the barrage at Tapovan is also received heavy damage. Watch report.

Advertisement
Advertisement