इस साल के सुपर फाइट लीग की शुरुआत हो गई है. कल रात मुबई में लीग का पहला मैच खेला गया. चार हफ्ते तक चलते वाले इस फाइट लीग में इस बार कुल आठ टीमें हैं, जिन्हें दो ग्रुप में बांटा गया है. फाइनल 17 मार्च को खेल जाएगा. लीग के उद्घाटन के मौके पर कई हस्तियां दिखाई दीं. इनमें सिनेस्टार अजय देवगन प्रमुख थे.