कुछ दिन पहले दिल्ली सरकार ने खुद के शिक्षा बोर्ड का एलान किया था. अब सरकार ने उस शिक्षा बोर्ड के लिए इंटरनेशल बोर्ड से समझौता किया है. इसके बाद दिल्ली के सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट भी इंटरनेशनल बोर्ड के पैटर्न पर पढ़ाई कर सकेंगे. दिल्ली शिक्षा बोर्ड का एलान तो काफी पहले हो गया था लेकिन सवाल था कि दिल्ली का अपना शिक्षा बोर्ड कैसा होगा और तमाम एजुकेशन बोर्ड के बीच दिल्ली शिक्षा बोर्ड अपनी अलग पहचान कैसे कायम करेगा? इसे लेकर सवालों के बादल अब छंट चुके हैं. दिल्ली सरकार ने अपने नए शिक्षा बोर्ड को लेकर तस्वीर साफ कर दी है और बता दिया है कि वो कैसे एजुकेशन के क्षेत्र में दिल्ली सरकार बड़ी लकीर खींचने जा रही है. दिल्ली के नए शिक्षा बोर्ड का खाका तैयार हो चुका है. देखें
Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal has recently announced that the government has signed an MoU between the Delhi Board of School Education and International Baccalaureate (IB), paving the way for students from government schools to access educational facilities of the highest level. Watch video to know more.