पूरी दुनिया में कोहराम मचाने वाला और अब तक 19 लाख से ज्यादा लोगों की जान लेने वाला कोरोना वायरस चीन के वुहान शहर से निकला था. वायरस के पैदा होने को लेकर चीन शक के दायरे में है. जांच के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन की टीम को अनुमति देने में आनाकानी कर चीन ने शक को और मजबूत कर दिया है.. इस बीच दावा यह किया जा रहा है कि इस साल भी चीन से एक खतरनाक वायरस निकलने वाला है. आधुनिक युग के नास्त्रेदमस माने जाने वाले ब्रिटिश भविष्यवक्ता क्रेग हैमिल्टन पार्कर ने भविष्यवाणी किया है कि 2021 में दो नए वायरस के संक्रमण से दुनिया थर्रा उठेगी. खास बात ये है कि इस बार भी दोनों वायरस चीन से ही निकलेंगे. देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.