नए साल की महफिलों में मूड बनाने पहुंचे कई लोगों का मुहुर्त भी खराब हुआ. मुंबई और दिल्ली में पुलिस की टीमें पूरी रात शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों की टोह लेती रहीं. मुंबई में तो एक बैंक्वेट में छापा भी पड़ा. पुलिस को शिकायत मिली थी कि यहां नए साल की महफिल में नाबालिग लड़के-लड़कियां भी जाम छलका रहे हैं.