कुंडली में बृहस्पति की दशा का सबसे ज्यादा असर महिलाओं पर पड़ता है. इस वीडियो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडेय बात करेंगे कि महिलाओं के विवाह को बृहस्पति कैसे प्रभावित करता है और बृहस्पति को ठीक करने के लिए क्या करना चाहिए. ज्योतिष के अनुसार- बिना बृहस्पति के महिलाओं का न तो विवाह होगा और न ही चलेगा. बृहस्पति कमजोर और खराब हो तो विवाह में खूब विलम्ब होता है. साथ ही वैवाहिक जीवन में कष्ट भोगना पड़ता है. बृहस्पति को ठीक करने के लिए नित्य प्रातः सूर्य को हल्दी मिलाकर जल अर्पित करें. विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें. आहार सात्विक करें. देखें वीडियो.
The planet that facilitates marriage is Jupiter. In female's Kundli, Jupiter is very much important. Jupiter is also known as the planet of divine blessings. In this video, astrologer Shailendra Pandey will discuss how Jupiter planet affects the marriage of women, and how can you make it strong. Watch the video to know more.