कहते हैं दुनिया में खून और समाज दो तरह के रिश्ते होते हैं. चाचा, चाची, नाना, मामा, बुआ ये सभी हमारे खून के रिश्ते कहलाते हैं. जबकि पड़ोसी, मित्र आदि हमारे सामाजिक रिश्ते होते हैं. लेकिन संसार में पति और पत्नी का रिश्ता सबसे महान होता है.