संजय सिन्हा आज आपको रिश्तों की वह कहानी सुना रहे हैं जिससे आपको पता चलेगा कि जीवन में अकेलापन कितना खतरनाक होता है. किसी को अकेलापन पसंद नहीं होता. लोगों को समय रहते मुर्झाने से बचाइए. रिश्तों को समझिए और सहेजिए. अगर लगे जीवन मुर्झा रहा है तो उस पर रिश्तों के प्यार का रस डालिए. कोई दूर हो गया हो तो उसे नजदीक लाइए और हो जाइए हरा भरा.