स्कूली बच्चों के लिए अगस्त का महीने नई सौगात लेकर आया. महीनों से बच्चे स्कूल जाने का इंतजार कर रहे थे. देश के कई राज्यों में स्कूलों के दरवाजे बच्चों के लिए खुल गए. महीनों तक इन स्कूलों के दरवाजों पर कोरोना वायरस का साया था. अब कोरोना पर ब्रेक लगने के साथ ही स्कूलों की रौनक लौट आई है. खास बात ये है कि स्कूल आने वाले छात्रों के लिए स्कूल में भी कोरोना प्रोटोक़ॉल का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. यानी स्कूल आने वाले छात्र महामारी के साये से महफूज रहें, इसका पूरा इंतजाम कर लिया गया है. वहीं, देश भर में आज भी करोड़ों बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं. करीब डेढ़ साल से ऐसे ही हालात हैं. मगर अब देश के 50 से ज्यादा जाने-माने लोगों ने राज्य सरकारों से स्कूल खोलने की अपील की है. इस अपील के साथ उन्होंने जो दलील दी है उस पर बच्चों और उनके माता-पिता ने भी मुहर लगा दी है. देखें तेज पूरी पड़ताल.
After over a year due to the pandemic, some states have started to reopen schools. Punjab, Uttarakhand and Chhattisgarh took the lead by resuming physical classes. On the other hand, several IIT professors, doctors and parents issued an open letter to the CMs of three states demanding the reopening of schools. Watch the video for more information.